📰 🗞️ News Amar Ujala – कुरुक्षेत्र। समाज के अंतिम व्यक्ति को खुशहाल बनाकर वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार किया जाएगा। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से समाज के अंतिम व्यक्ति से फीडबैक ली जा रही है। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को मिलकर साझे प्रयास करने होंगे और विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा को सफल बनाना होगा। ये विचार उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बुधवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में व्यक्त किए । वे यहां भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा की तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधिकारियों व गणमान्य लोगों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि जिले में 30 नवंबर को पिहोवा के गांव थाना में सुबह 10 बजे हरियाणा के मुद्रण एवं लेखन राज्यमंत्री संदीप सिंह विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसी तरह 30 नवंबर को ही दोपहर 2 बजे थानेसर के गांव प्रतापगढ़ में विधायक सुभाष सुधा थानेसर ब्लॉक के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।