राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना में हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य ओम प्रकाश जी थे। इस अवसर पर विद्यार्थियों की हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य जी ने हिंदी भाषा के दैनिक महत्व की प्रासंगिकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि हिंदी पखवाड़ा दिवस 15 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान हिंदी काव्य पाठ प्रतियोगिता, सुलेख लेखन प्रतियोगिता, आशु भाषण प्रतियोगिता, अंत्याक्षरी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएंगी। हिंदी भाषा पखवाड़ा प्रतियोगिताओं का संचालन हिंदी प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार एवं श्री सतपाल ने किया।