5th day of NSS Volunteers CAMP

blog engineering notices post post Uncategorized
गांव थाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानचार्य महोदय श्री ओमप्रकाश जी की अगुवाई मे 7 दिन का कैंप लगा हुआ जिसका आज 5 वां दिन था। आज के हमारे मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त उप निर्देशक श्री जसवीर सिंह सैनी जी व बाबा श्रवण नाथ स्कूल से सेवानिवृत्त प्रधानचार्य जी ने आज की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हमारे बहुत ही मेहनती अध्यापक श्री बलविंदर जी की देखरेख व लगन से यह कार्य बड़ी ही कुशलता से किया जा रहा है। मुख्य शिक्षक श्री रमेश कुमार जी, हमारे बहुत ही  सराहनीय रसायन विज्ञान प्राध्यापक श्री सरबजीत जी एवं गीता जी ओर संतोष जी व सबसे ज्यादा योगदान हमारे मेहनती बच्चों का है, जो बहुत ही लगन से कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *