आज राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना (2412) के प्रांगण में 5 सितंबर भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के रूप में “शिक्षक दिवस” मनाया गया, इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया व विद्यार्थियों ने अपने हाथ से बनाए गए ग्रीटिंग सभी शिक्षकों को सम्मानपूर्वक प्रदान किए तथा इस उपलक्ष में “लीगल लिटरेसी क्लब GMSSSS थाना” द्वारा कानूनी साक्षरता और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्गों, असमर्थ तथा विद्यार्थियों को न्याय सेवाओं की तलाश और मांग करने के लिए सशक्त बनाना है। लीगल लिटरेसी क्लब द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, एंटी रैगिंग कानून, यातायात सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने घरेलू हिंसा अधिनयम, दहेज उत्पीड़न, मानवाधिकार, दिव्यांग के अधिकार, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार एवं कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग के संबंध में जानकारी दी जाती रहती है।# पॉक्सो यानी “प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट”. 2012 # juvenile justice (care and protection of children) act 2015किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015कानूनी जागरूकता संबंधित अधिनियम बच्चों को वीडियो तथा भाषण के रूप में समझाएं गए। तथा उपरोक्त कानून की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।