https://naveenjindalfoundation.com/en/scholarship.php
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के लाभ और पात्रता की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जेएसपीएल फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चांसलर शालू जिंदल के निजी सलाहकार सतीश भारद्वाज और जूनियर एग्जीक्यूटिव राहुल शर्मा ने छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानकारी दी।
सतीश भारद्वाज ने बताया कि इस योजना के तहत 16 से 28 वर्ष के छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। यदि कोई विद्यार्थी 10वीं पास कर आईटीआई या पॉलिटेक्निक में दाखिला ले लेता है ओर उसकी वार्षिक पारिवारिक आय ढाई लाख से कम है और वह कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसी प्रकार, जो विद्यार्थी 12वीं के बाद किसी भी राजकीय या एडेड कॉलेज में दाखिला लेते हैं, उनके लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं तो उसको यशस्वी छात्रवृत्ति योजना के तहत 50 प्रतिशत फीस की छात्रवृत्ति दी जाएगी यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए शिक्षा के नए अवसर प्रदान करती है। कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद नवीन जिंदल का कहना है कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में कोई भी छात्र छात्रा पैसे की कमी से शिक्षा से वंचित न रहे उसके लिए उन्होंने यशस्वी छात्रवृत्ति योजना को अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए विशेष रूप से लागू किया है। भारद्वाज ने कहा सांसद नवीन जिंदल का एक ही नारा पैसे की कमी अब नहीं बनेगी शिक्षा में बाधा। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों और अध्यापकों ने इस योजना के प्रति गहरी रुचि दिखाई और इस तरह की योजना को शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल बताया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश जी एवं उप प्रधानाचार्य श्री विक्रमजीत सिंह, समस्त अध्यापक और सैंकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य जी ने ज्यादा से ज्यादा बच्चों को स्कॉलरशिप का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।