राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना 2412 पिहोवा ब्लॉक का पहला सरकारी स्कूल बनेगा, जहां पर एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कौर) की आर्मी यूनिट खुलेगी। इसको लेकर स्कूल प्रिंसिपल ओमप्रकाश चौहान जी ने ने बताया कि इसी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एनसीसी की आर्मी विंग शुरू हो जाएगी।