आज हिंदी दिवस के उपलक्ष में हिंदी विषय के प्राध्यापक श्री सतपाल जी एवं श्री प्रदीप जी ने प्रधानाचार्य जी सहित सभी शिक्षक साथियों व विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई देते हुए हिंदी भाषा के इतिहास के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार से बताया व बच्चों को प्रण दिलवाया की वे अपनी आम बोल चाल व अपने आस पास के सामाजिक वातावरण में शुद्ध हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे ।
विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्साह के साथ हिंदी दिवस मनाया। इस दिन के महत्व पर प्रकाश डालने वाले नारे और भाषण प्रस्तुति विद्यार्थियों के साथ साझा की गई। यह कार्यक्रम हिंदी दिवस के जश्न का प्रतीक था। रानी लक्ष्मी बाई सदन के विद्यार्थियों ने अपने भाषणों में हिंदी के महत्व और इसे आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार करने के तरीके को व्यक्त किया। यह हिंदी दिवस का एक समृद्ध आभासी उत्सव था, जिसने हमारे छात्रों को हिंदी भाषा पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया।विद्यार्थियों ने कविता और भाषण प्रस्तुत किये। भाषणों के माध्यम से वे हिन्दी के मान-सम्मान पर बल देने का प्रयास किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश जी ने हिंदी भाषा के दैनिक व्यवहार के बारे में भी बात की। उन्होंने हिंदी भाषा के विद्यालय एवं विद्यालय से बाहर प्रयोग की वकालत की । उन्होंने हमें अपने नियमित कामकाज में हिंदी का प्रयोग करने को कहा।