





राजकीय आदर्श संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थाना में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय 27/12/2025 to 02/01/2026 विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह हुआ। कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वन्दना एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। कार्यक्रम अधिकारी ने शिविर में प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। विद्यालय प्राचार्य श्री ओमप्रकाश चौहान ने स्वयंसेवको को अपने लिए नहीं बल्कि समाज एवं देश के लिए कार्य करने पर बल दिया। उप प्राचार्य श्री विक्रमजीत सिंह ने छात्राओं से टीम भावना एवं अनुशासन के साथ शिविर में भाग लेने एवं एन.एस.एस. उद्देश्यों के लिए कार्य करने पर बल दिया। विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग किया। शिविर में छात्राओं को प्रतिदिन योगाभ्यास, व्यायाम, बौद्धिक व्याख्यान, स्वच्छता, श्रमदान, सामाजिक सर्वे आदि गतिविधियां कराई गई।