राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल थाना में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापक तथा विद्यार्थियों ने मिलकर पौधारोपण किया । प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश ने बताया कि पौधे पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने में राम बाण के समान होते है। वट व पीपल के वृक्ष एकमात्र ऐसे वृक्ष है जो दिन रात लगातार कार्बन डाई आक्साइड ग्रहण करके आक्सीजन का विसर्जन करते है। आक्सीजन सभी जीव जंतुओं के लिए बहुत ही आवश्यक है। बिना आक्सीजन के किसी भी प्राणी में प्राण वायु का संचार नहीं हो सकता। स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री विक्रमजीत सिंह ने कहा कि आज विश्व स्तर पर बढ़ रहे पर्यावरण प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने चाहिए।उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे की हमें अपने बच्चों की तरह देखभाल करनी चाहिए। तभी जाकर पर्यावरण के प्रति हम अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्होंने कहा कि सभी प्रजातियों के पेड़ किसी न किसी रूप में मनुष्य के लिए लाभकारी है। किसी से इमारती लकड़ी मिलती है तो किसी से फर्नीचर तो कोई पेड़ हमें छाया देता है तो कई फल व जीवन दायिनी औषधिया देते है। उन्होंने सभी सदस्यो को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की प्रेरणा दी।