2nd Inter House Sports competition 2024-25

blog engineering notices post post Top level Uncategorized
14 नवंबर 2024 को बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिता आरंभ की गई। गांव से आए हुए अतिथि गण एव प्रधानाचार्य जी ने खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।

खेलों में भाग लेने से सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों को कई शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक लाभ होते हैं। फुटबॉल विशेष रूप से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती में सुधार कर सकता है और विभिन्न बीमारियों की संभावना को कम कर सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में अंतर सदनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चौहान तथा उप प्रधानाचार्य श्री विक्रमजीत सिंह जी के कुशल नेतृत्व में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। समस्त स्टाफ सदस्यों ने सदन इंचार्ज के रूप में खेल कार्य को उत्साहपूर्ण और अनुशासित बनाने के लिए भरपूर सहयोग किया । स्पोर्ट्स टीचर श्रीमती सुमन रानी एवं श्री गुलाब सिंह जी की देखरेख में हुई खेल गतिविधि में इंटरहाउस खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में सभी हाउस के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *