Hariyali Teej Mahotsav

blog engineering notices post post Uncategorized

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में तीज महोत्सव बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। हर वर्ष सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। अध्यापक-अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें छठी से आठवीं कक्षाओं के लिए पतंग बनाओ और 9वीं-12वीं कक्षाओं की छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किया गए। प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश जी, उप प्रधानाचार्य श्री विक्रमजीत सिंह व उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन कर रही प्राध्यापक श्रीमती कविता सैनी, कंप्यूटर अध्यापक श्रीमती नीलम एवं एबीआरसी डॉक्टर अर्चना कैत ने बच्चों व अध्यापक-अध्यापिकाओं को तीज की शुभकामनाएं दी व उपरोक्त प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को तीज के पर्व का महत्व समझाते हुए बताया कि तीज का त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाता है। परंपरा, संस्कृति,आस्था, उमंग और प्रकृति प्रेम के इस पर्व पर युवतियां सबसे ज्यादा उत्सव मनाती हैं क्योंकि कुदरत और मातृशक्ति दोनों ही श्रृंगार प्रेमी हैं और सावन का महीना प्राकृतिक छटाओं व उत्सव से ओतप्रोत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *