15 अगस्त 2023 को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक थाना में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया तथा ‘मेरी माटी मेरा देश’ एक अनुपम कार्यक्रम मैं हिस्सेदारी दिखाते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य महोदय ने तथा कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत थाना ने भी भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व तथा वीर सपूतों की कुर्बानी विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। गांव से आए हुए अतिथि, बुजुर्ग एवं युवाओं ने विद्यालय परिवार के साथ इस कार्यक्रम में अपनी हिस्सेदारी दिखाई। सभी ने मिलकर शपथ ग्रहण समारोह में मेरी माटी मेरा देश संबंधित शपथ ग्रहण की तथा राष्ट्रीयता की भावना को जागृत किया। राष्ट्रीयता की भावना से उत्प्रोत तथा मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए विद्यार्थियों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।















